10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची का एक्सपो उत्सव संपन्न, करीब 3 लाख लोग पहुंचे, एक्सपो रत्न से सम्मानित हुए जेसी पंकज साबू

जेसीआई द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव 2022 संपन्न हो गया. यह एक्सपो 24 से 28 नवंबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में लगा था. आखिरी दिन भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी और विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय थे.

Jharkhand News: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव सोमवार को संपन्न हो गया. इसमें देश-विदेश के 325 स्टॉल लगे थे. करीब 3 लाख से अधिक लोग इस एक्सपो में पहुंचे. एक्सपो का सबसे बड़ा अवार्ड एक्सपो रत्न जेसी पंकज साबू को मिला. इस मौके पर स्टॉल धारकों को सम्मानित किया गया. अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे. इन्होंने इस आयोजन की सराहना की.

वर्षों तक याद रहेगा एक्सपो

जेसीआई द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव 2022 संपन्न हो गया. यह एक्सपो 24 से 28 नवंबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में लगा था. आखिरी दिन भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी और विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय थे. कार्यक्रम का संचालन निखिल मोदी ने किया. अध्यक्ष सौरव साह ने कहा कि एक्सपो की सफलता का श्रेय रांची की जनता को जाता है. यह 25वां एक्सपो सभी को वर्षों तक याद रहेगा और अगले वर्ष हम नए और बेहतर रूप में आएंगे.

Also Read: झारखंड की उत्पाद दुकानों में कार्यरत कर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन, राजस्व को लेकर CM हेमंत ने लगायी फटकार

डॉ महुआ माजी ने किया स्टॉल का निरीक्षण

राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि जेसीआई को वो कई साल से सामाजिक कार्य करते हुए देख रही हैं. एइस आयोजन के लिए उन्होंने खूब सराहना की. उन्होंने स्टॉल का भ्रमण किया और सभी स्टॉल की तारीफ की. सचिव प्रतीक जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय जी ने कहा कि वो कई वर्षों से एक्सपो को देख रहे हैं, पर इस वर्ष का एक्सपो कुछ खास था. कोरोना के बाद व्यापार कमजोर पड़ गया था. इस एक्सपो ने अब व्यापार में चार चांद लगा दिया है. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जेसीआई को बधाई दी.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में शादी की खुशियां गम में बदलीं, विवाह के दिन दुल्हन की मां की मौत से पसरा मातम

महिला विंग की अध्यक्ष शीतल शर्मा ने किया सम्मानित

एक्सपो की चीफ को-ऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने एक्सपो की सफलता के लिए जेसीआई एक्सपो टीम, रांची की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने को-ऑर्डिनेटर जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी सनी केडिया, जेसी राहुल तिबरेवाल और जेसी अभिषेक जैन के कार्यों को सराया. उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में देश-विदेश से आए 325 स्टॉल पर 3 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की. यह एक्सपो पूरी तरह हाईटेक था.

एक्सपो रत्न से सम्मानित हुए जेसी पंकज साबू

सचिव जेसी प्रतीक जैन ने एक्सपो के सभी स्पॉन्सर को एक्सपो से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया. चीफ को-ऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने स्टॉल धारकों को पुरस्कृत किया. बेस्ट डेकोर स्टॉल अर्बन पेबल्स और स्मार्ट होम्स एंड एनर्जी सॉल्यूशन को मिला. बेस्ट सेल्समैनशिप मिला प्रतीक कोका लेन और बॉलीवुड सूट्स. एक्सपो पद्मभूषण मिला भारत जाजू और विक्रम चौधरी को. एक्सपो पद्मविभूषण मिला अभिषेक मोदी और प्रवीण अग्रवाल को. एक्सपो का सबसे बड़ा अवार्ड एक्सपो रत्न जेसी पंकज साबू को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें