झारखंड में विकास की गति को रफ्तार देंगे एक्सप्रेस वे, रांची, बोकारो और धनबाद से गुजरेगी पहली ग्रीन फील्ड सड़क

झारखंड में पहला एक्सप्रेस वे ओडिशा के संबलपुर से रांची तक बनेगा. जिसकी कुल लंबाई 146.2 किलोमीटर होगी. वहीं, दूसरा एक्सप्रेस वे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 10:57 AM
an image

Jharkhand News, Express Way: राजधानी रांची (Ranchi) समेत धनबाद (Dhanbad) और बोकारो (Bokaro) से होकर अब एक्सप्रेस वे गुजरेगी. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत रांची, धनबाद और बोकारो को एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कवायद हो रही है. इस कड़ी में केन्द्र सरकार दो एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट Express Way Project) को हरी झंडी दे चुकी है. झारखंड में पहला एक्सप्रेस वे ओडिशा के संबलपुर से रांची (Ranchi Sambalpur Expressway) तक बनेगा. जिसकी कुल लंबाई 146.2 किलोमीटर होगी. वहीं, दूसरा एक्सप्रेस वे छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी.

ओरमांझी-बोकारो 4 लेन रोड प्रोजेक्ट और संबलपुर से रांची तक बनने वाले एक्सप्रेस के निर्माण हो जाने से रांची से संबलपुर आने-जाने में समय की काफी बचत होगी. इसके अलावा बिजनेस के लिहाज से भी यह बेहतर साबित होगा. ये दोनों सड़क परियोजनाएं ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार होंगी.

संबलपुर से रांची तक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले एक्सप्रेस वे सड़क संबलपुर से रांची तक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में बनेगी. साथ ही ये सीधी और सपाट होंगे. एक्सप्रेस वे ओडिशा के लिट्टीपाड़ा से झारखंड की खूंटी तक आएगी. इसके बाद खूंटी होते हुए रांची के आउटर रिंग रोड में मिलेगी.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में प्राथमिक शिक्षक के लिए परीक्षा, एक लाख अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ

वहीं, ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक जाने वाली फोर लेन सड़क का निर्माण ओरमांझी से गोला तक किया जाएगा. फिर गोला से बोकारो तक सड़क को ले जाया जाएगा. यहां, गोला के पहले एक टोल प्लाजा भी बनाये जाने का प्रस्ताव है. गौरतलब है कि इन सड़कों का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में फोर लेन का निर्माण ओरमांझी से गोला तक किया जाएगा. इसके बाद गोला से लेकर बोकारो तक सड़क बनाया जाएगा.

Also Read: ST को Loan देने में मदद करें बैंक, बोले सीएम हेमंत सोरेन- शिक्षा ऋण की राशि बढ़ाएं, संपत्ति के अनुरूप दें लोन

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version