Ranchi News : टेडी गिफ्ट कर जतायेंगे अपना स्नेह
Ranchi News : वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन सोमवार को टेडी डे के रूप में मनाया जायेगा.
रांची. वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन सोमवार को टेडी डे के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन प्रेम और स्नेह के साथ भावना और संवेदनाओं को व्यक्त करने का खास मौका होगा. इस दिन प्रेमी जोड़े, दोस्त और परिवार के सदस्य एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट कर प्यार और स्नेह का इजहार करते हैं. इधर, वेलेंटाइन वीक के तहत राजधानी पूरी तरह सजी हुई है. गिफ्ट सेंटर में हर दिन को सेलिब्रेट करने वाले गिफ्ट की भरमार है. मॉल और बड़े गिफ्ट सेंटर में बड़े और नामी ब्रांड के टेडी बियर का कलेक्शन दिखने को मिल रहा है.
हर दिन को खास बना रहे युवा
वेलेंटाइन वीक के हर दिन को युवा खास बनाने में जुटे हुए हैं. युवाओं की टोली को मॉल, गिफ्ट सेंटर और शोरूम के पास देखा जा सकता है. युवा टेडी डे को लेकर खास अंदाज में अपनी भावना बयां कर रहे है. उनका कहना है कि यह दिन सिर्फ गिफ्ट देने का दिन नहीं है. इस दिन रिश्तों में नजदीकी को बढ़ाने का खास मौका होता है. यह दिन प्यार में कोमलता, देखभाल और भावनाओं की अभिव्यक्ति से जुड़ा है, जो एक छोटे से टेडी बियर के माध्यम से भी किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है