भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर चल जतायी आस्था

डड़िया ग्राम में शिव मंडा पूजा समिति की ओर से सोमवार की रात्रि फूलखूंदी अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें 850 भोक्ताओं और सोक्ताइनों ने हिस्सा लिया. फूलखूंदी में दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्तों ने आस्था का परिचय दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:43 PM

बुढ़मू. डड़िया ग्राम में शिव मंडा पूजा समिति की ओर से सोमवार की रात्रि फूलखूंदी अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें 850 भोक्ताओं और सोक्ताइनों ने हिस्सा लिया. फूलखूंदी में दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्तों ने आस्था का परिचय दिया. इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक मंच का उदघाटन केंद्रीय मंडा पूजा समिति के संरक्षक सह भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की परंपरा को हम सभी को मिलकर बचाये रखने की जरूरत है. मौके पर केंद्रीय मंडा पूजा समिति के महासचिव उदय पासवान, उपाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद, उत्पल शाहदेव, पिंटू शाहदेव, मुखिया अनूपा उरांव, कामेश्वर महतो, मनोज वाजपेयी, कमल मोदी, मनीष सिंह और डड़िया मंडा पूजा अध्यक्ष सागर गोप समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version