22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी से बोकारो तक एक्सप्रेस-वे बनने का रास्ता साफ, केंद्र ने टेंडर किया फाइनल, मिलेंगी ये सुविधाएं

ओरमांझी से बोकारो तक फोरलेन एक्सप्रेस-वे बनाने का रास्ता साफ हो गया है, पहला हिस्सा ओरमांझी से गोला तक होगा, जबकि दूसरा हिस्सा गोला से जैना मोड़ तक बनाया जाएगा. सरकार ने इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया है

Jharkhand News, Ranchi-Bokaro expressway रांची : ओरमांझी से जैनामोड़ (बोकारो) तक फोरलेन एक्सप्रेस-वे बनाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने इसका टेंडर फाइनल कर दिया है. बिल्कुल नये सिरे से बननेवाली इस सड़क का निर्माण दो हिस्सों में किया जायेगा. पहला हिस्सा ओरमांझी से गोला तक होगा, जबकि दूसरा हिस्सा गोला से जैना मोड़ (बोकारो) तक बनाया जायेगा. इस पूरी योजना पर 1379 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. ओरमांझी के एक किमी आगे से बननेवाले एक्सप्रेस-वे पर औसतन 90 से 100 किमी/प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी.

इससे एक घंटे में ओरमांझी से जैना मोड़ तक आसानी से पहुंच सकेंगे. एक्सप्रेस-वे के दोनों हिस्सों के निर्माण के लिए एजेंसियों का चयन कर लिया गया है. ओरमांझी से गोला तक की परियोजना का काम रायपुर की कंपनी बरर्बरीक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. यह कंपनी 732 करोड़ रुपये में एक्सप्रेस-वे बनायेगी.

वहीं, गोला से जैना मोड़ तक का काम गुजरात की कंपनी एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है. यह कंपनी 647 करोड़ में एक्सप्रेस-वे बनायेगी. जल्द ही इन कंपनियों के साथ एनएचएआइ एग्रीमेंट करेगा. करीब पांच से सात महीने सारी प्रक्रिया पूरी करने में लगेंगे. उसके बाद काम शुरू करा दिया जायेगा.

भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल है यह रूट :

भारत सरकार ने इस सड़क निर्माण योजना को ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ के तहत शामिल किया है. झारखंड एनएचएआइ की ओर से लगातार इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा था. मुख्य महाप्रबंधक एस के मिश्रा के नेतृत्व में एनएचएआइ के अधिकारी प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने में लगे थे.

हाई स्पीड सड़क होगी, कई सुविधाएं होंगी

इस सड़क का निर्माण नये एलाइनमेंट के तहत कराया जायेगा, जो हाई स्पीड सड़क होगी. इसके बनने से विशेष कर मालवाहक वाहनों के लिए रांची से बोकारो के बीच आवागमन सुगम हो जायेगा. इस रूट पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. ट्रक-टेलर के लिए अलग से सर्विस लेन भी बनायी जायेगी. ड्राइवरों के लिए विश्रामघर भी होगा. फिलहाल, लोगों को गोला पेटरवार होते हुए बोकारो जाना पड़ता है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें