रांची. रामनवमी के नाम पर रांची से खूंटी जाने वाली बसों के कर्मियों से 50 रुपये से 300 रुपये तक रंगदारी मांगी जा रही है. इस मामले को लेकर बस ऑनर्स एसोसिएशन, झारखंड के अध्यक्ष अरुण बुधिया और अन्य पदाधिकारियों ने रांची एसएसपी से शिकायत की है. कहा है कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से बिरसा चौक होते हुए खूंटी सहित अन्य जगहों पर जाने वाली बसों से इससे पहले कभी भी रंगदारी नहीं मांगी जाती थी. लेकिन पिछले एक सप्ताह से बिरसा चौक पर कुछ लोग प्रत्येक बस से 50 रुपये रंगदारी के रूप में ले रहे हैं. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. ये लोग अब रामनवमी के नाम पर 300 रुपये की रसीद थमा रहे हैं. श्री बुधिया ने रांची से खूंटी जाने वाली बसों का उल्लेख भी एसएसपी को सौंपे गये पत्र में किया है.
रामनवमी के नाम पर बसों से बिरसा चौक पर मांगी जा रही रंगदारी, दी जा रही धमकी
रामनवमी के नाम पर रांची से खूंटी जाने वाली बसों के कर्मियों से 50 रुपये से 300 रुपये तक रंगदारी मांगी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement