रांची. सदर थाना क्षेत्र स्थित तिरिल मौजा के एक जमीन विवाद के मामले में एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना को लेकर बड़ा घाघरा निवासी विनय कच्छप ने कुछ लोगों के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया है. विनय ने पुलिस को बताया कि जमीन उनके पूर्वजों की है. जमीन में बाउंड्री के अलावा घर भी बना है. वर्तमान में वह अपने रहने के लिए घर का निर्माण कार्य करवा रहे थे. अब आरोपी पक्ष के महादेव गाड़ी, सुमित गाड़ी, सुशील गाड़ी, शामू उरांव और हलवा उरांव आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. आरोपी पक्ष ने निर्माण कार्य को बंद कराते हुए हथियार के बल पर काम बंद करने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी सुमित गाड़ी पुलिस में कार्यरत है. आरोपी पक्ष ने खुद के पुलिस होने के नाम पर धमकी दी है. आरोपी पक्ष के महादेव गाड़ी ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी के साथ मारपीट कर उसके पॉकेट से 8,000 रुपये भी निकाल लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है