लालपुर में बार संचालक से मांगी 8 लाख रुपये रंगदारी, तीन पर केस
लालपुर चौक स्थित मॉल डेकोर के बार संचालक पुंदाग निवासी नीरज उर्फ रंजीत यादव से आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.
रांची. लालपुर चौक स्थित मॉल डेकोर के बार संचालक पुंदाग निवासी नीरज उर्फ रंजीत यादव से आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मामले में नीरज की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. केस में आरोपी पवन यादव, जाहिद खान और देवगिरी को बनाया गया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें पूर्व में पवन यादव के नाम पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया. इसके बाद धमकी देते हुए आठ लाख रुपये की मांग की गयी. पवन यादव पूर्व में एक बैंक में मैनेजर के रूप में पदस्थापित रह चुके हैं. पवन यादव का फोन आने के बाद हिंदपीढ़ी निवासी जैद खान और देवगिरी के अलावा पांच लोग अचानक शिकायतकर्ता के बार में पहुंचे और शिकायतकर्ता सहित उनके सहयोगी अविनाश सिंह और रवि सिंह को धमकाने लगे. उनलोगों ने कहा कि हमें पवन यादव ने आठ लाख रुपये लेने के लिए भेजा है. नीरज से उनलोगों ने कहा कि तुम काफी पैसा कमा रहे हो. पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी.