बरियातू निवासी लातेहार के एक कोयला व्यवसायी से जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के मयंक सिंह के नाम पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी है. व्यवसायी की शिकायत पर बरियातू थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. टीम में तकनीकी शाखा के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिलहाल पुलिस ने व्यवसायी के नाम का खुलासा नहीं किया है.
कुछ दिन पूर्व व्यवसायी के मोबाइल नंबर एक एसएमएस आया था. उसमें मयंक सिंह ने खुद को अमन साव गिरोह का सदस्य बताते हुए व्यवसायी से कहा कि तुम्हारे पूरे व्यवसाय की जानकारी गिरोह है. तुम्हें एक करोड़ रंगदारी देनी होगी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी. इसके बाद व्यवसायी और उनका परिवार काफी डरे हुए हैं. व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए सुरक्षा की मांग की है.