13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैब्रिकेटेड शौचालय दो वर्षों से बंद

मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के निकट लाखों की लागत से बना है शौचालय

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर लाखों की लागत से बना शौचालय उपयोगविहीन है. शौचालय लगभग दो वर्ष पूर्व सीसीएल ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 2022 में बनवाया था. वर्तमान में विभागीय लापरवाही के कारण उसमें ताला लगा हुआ है. समुचित देखरेख नहीं होने पर पूरे परिसर में गंदगी फैली है. परिसर में झाड़ियां उग आयी है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने स्टेशन परिसर में जगत उपलब्ध कराने के बाद सीसीएल ने फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण जनसुविधाओं के लिए कराया था. लेकिन सीसीएल ने शौचालय को रेलवे को हैंडओवर नहीं किया है. जानकारी के अनुसार शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. स्टेशन प्रबंधक अरुण भगत ने बताया कि संवेदक और सीसीएल के अधिकारी शौचालय की सुध लेने कभी नहीं आये. भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझू ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी कई योजनाएं सीसीएल के सीएसआर मद से बना है. वह छोटी-छोटी अड़चनों के चलते ग्रामीण लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. बहरहाल सीसीएल के पदाधिकारियों से बात कर शौचालय में कमियों को पूरा कराया जायेगा. इसके बाद शौचालय को जनहित के लिए सुचारू रूप से चालू कराने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें