रांची स्टेशन पर लगेंगे फेस रिकग्निशन कैमरे, संदिग्धों के बारे में पुलिस को तुरंत मिलेगी जानकारी

रेलवे बोर्ड जून माह से स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगायेगा. 2022 तक यह काम पूरा हो जायेगा. बड़े स्टेशनों पर आठ और छोटे स्टेशनों पर चार कैमरे लगाये जायेंगे.

By AmleshNandan Sinha | February 28, 2020 9:06 PM

रांची : रेलवे बोर्ड जून माह से स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगायेगा. 2022 तक यह काम पूरा हो जायेगा. बड़े स्टेशनों पर आठ और छोटे स्टेशनों पर चार कैमरे लगाये जायेंगे. इन कैमरों को फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर से जोड़ा जायेगा. इससे कोई संदिग्ध किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा, तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को मिल जायेगी.

पहले चरण में रांची, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल, जयपुर, पटना, अमृतसर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़ व रायपुर में कैमरा लगेगा. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि कैमरा लगने से देश के किसी भी थाने से संदिग्ध की फोटो अपलोड की जा सकेगी.

फोटो जीआरपी, आरपीएफ या कंट्रोल रूम से सॉफ्टवेयर में अपलोड रहेगा. जब उस फोटो से मैच करता कोई व्यक्ति कैमरे के सामने से गुजरेगा, तो कैमरा सॉफ्टवेयर की मदद से अपने आप कंट्रोल रूम को जानकारी देगा. इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर घर से भागने वाले बच्चों को ढूंढ़ने में भी मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version