कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में आमने-सामने की लड़ाई

झारखंड में दूसरे फेज का लोकसभा चुनाव 20 मई को होना है. इस चरण में कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में चुनाव होने हैं. इन तीनों सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:35 AM

रांची. झारखंड में दूसरे फेज का लोकसभा चुनाव 20 मई को होना है. इस चरण में कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में चुनाव होने हैं. इन तीनों सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. मैदान में कोई तीसरी ताकत नहीं है. दोनों ही गठबंधन आमने-सामने हैं. भाजपा के सामने इन तीनों सीटों पर अपनी जमीन बचाने की चुनौती होगी. ये सीटें पिछले चुनाव में भाजपा ने जीती थी. इधर इंडिया गठबंधन ने इन सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कोडरमा संसदीय सीट पर सबकी नजर है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भाजपा की उम्मीदवार हैं. उधर अन्नपूर्णा के सामने बगोदर के विधायक विनोद सिंह उनकी राह पर कांटे बिछा रहे हैं. विनोद सिंह की बेदाग छवि और संघर्ष को इंडिया गठबंधन ने मुद्दा बनाया है. इस सीट पर विनोद सिंह के पक्ष में झामुमो और राजद ने अपनी-अपनी ताकत झोंकी है. इस सीट को लेकर भाजपा कोई चूक नहीं करना चाहती है. अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाला. मंगलवार को उन्होंने बिरनी में सभा की. वहीं राजद के तेजस्वी यादव 15 मई को विनोद सिंह के पक्ष में सभा करने कोडरमा पहुंच रहे हैं. चतरा संसदीय सीट पर भी मुकाबला रोचक होगा. इस सीट से भाजपा ने अपना चेहरा बदल कर इंडिया गठबंधन की चुनौती बढ़ा दी है. सांसद सुनील सिंह का टिकट काट कर कालीचरण सिंह को उतारा है. वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा ने कालीचरण सिंह को टिकट देकर चतरा में स्थानीय व्यक्ति के चुनावी मैदान में उतारने की मांग को शांत कर दिया. पूर्व सांसद सुनील सिंह को लेकर नाराजगी भी दूर की. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को समीकरण पर भरोसा है. वहीं राजद के परंपरागत वोट साथ आने की उम्मीद है. इस सीट पर लड़ाई से पहले इंडिया गठबंधन को अपने बीच की दरार पाटने होंगे. इंडिया गठबंधन को अपने वोट में भाजपा की सेंधमारी रोकनी होगी. हजारीबाग की सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के बीच की लड़ाई में रोमांच है. भाजपा से मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस के साथ गये और टिकट भी मिला. कांग्रेस एक खास जाति वर्ग की गोलबंदी में जुटी है. उस समीकरण के सहारे भाजपा को शिकस्त देना चाहते हैं. कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे जेपी पटेल के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं. उधर भाजपा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल को मोदी मैजिक पर भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version