वीमेंस कॉलेज में सामान्य और प्रोफेशनल कोर्स की सुविधा
राजधानी के सर्कुलर रोड स्थित रांची वीमेंस कॉलेज की गिनती बेहतरीन कॉलेजों में होती है. यहां इंटर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. यहां स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों की पढ़ाई होती है.
रांची : राजधानी के सर्कुलर रोड स्थित रांची वीमेंस कॉलेज की गिनती बेहतरीन कॉलेजों में होती है. यहां इंटर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. यहां स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों की पढ़ाई होती है. इसके अलावा स्नातक स्तर पर भी प्रोफेशनल कोर्स की सुविधा है. कैंपस प्लेसमेंट होता है. अधिक जानकारी के लिए छात्राएं कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट (www.ranchiwomenscollege.org) पर विजिट कर सकती हैं.
इस सत्र में इंटर में एडमिशन ऑनलाइन होगा. वहीं सामान्य कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल से होगी. हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गयी है. वोकेशनल कोर्स में भी अभी तक एडमिशन की कोई सूचना जारी नहीं की गयी है.1949 में हुई थी कॉलेज की स्थापनारांची महिला कॉलेज की स्थापना 1949 में हुई थी. एक साल बाद 1950 में यूजीसी से कॉलेज को मान्यता मिली. शुरुआत में सोशल साइंस, मानविकी, साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई होती थी.
समय के साथ कॉलेज की मूलभूत संरचना में परिवर्तन आया और यहां छात्राओं के ओवरऑल प्रतिभा को निखारने की प्रक्रिया शुरू की गयी. 2004 में इस कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा मिला और बी प्लस ग्रेड नैक ने दिया. 2017 में इस ऑटोनोमस कॉलेज का फिर से मूल्यांकन नैक द्वारा किया गया और इसे बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया. कॉलेज के दो कैंपस हैं. साइंस ब्लॉक और आर्ट्स ब्लॉक. अभी 21 स्नातक स्तर, नौ स्नातकोत्तर स्तर, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छह-छह वोकेशनल कोर्स और बीएड की पढ़ाई होती है.
हाइटेक लाइब्रेरी के साथ हॉस्टल की भी सुविधाकॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं को हाइटेक लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया करायी जाती है. एक क्लिक करते ही आपकी पसंद की किताब मिल जाती है. साथ ही छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा भी मुहैया करायी जाती है. आर्ट्स ब्लॉक में दो हाॅस्टल हैं. पहले हॉस्टल में 25 कमरे हैं. यहां 120 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है. दूसरे हॉस्टल में 35 कमरे हैं जहां 140 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है. कॉलेज के पास साइंस ब्लॉक में भव्य ऑडोटोरियम भी है.
प्राचार्या ने कहा वीमेंस कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के सभी सामान्य कोर्स की पढ़ाई होती है. इसके अलावा कई वोकेशनल कोर्स भी पढ़ाये जाते हैं. नये सेशन में स्नातक के लिए नामांकन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से शुरू की जायेगी. -डॉ मंजू सिन्हा, प्राचार्या, रांची महिला कॉलेज
Post by : Pritish Sahay