19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren News : सीएम को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने दी बधाई

फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात कर बधाई दी.

रांची (संवाददाता). फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात कर बधाई दी. साथ ही मंत्रिमंडल गठन के बाद नागरिक अभिनंदन के लिए समय देने का आग्रह किया. बधाई देने वालों में संजय कुंडू, सूर्य प्रताप, बहादुर मुंडा, तनवीर आलम, मदन महतो, हलदर महतो, विनोद कुमार सिंह, महेश चौधरी, पवन पासवान, राहुल पांडेय, अमित गुप्ता, सुबोध उर्फ टिंकू, अरविंद तिवारी, विक्रांत गुप्ता, नवल किशोर, विनोद समेत कई लोग शामिल थे.

अर्जुन मुंडा के भाई के निधन पर जताया शोक

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के भाई भीमसेन मुंडा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन की सूचना मिलने से मन व्यथित है.शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं मरांग बुरु से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं.

सीएम ने प्रथम राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को भारतरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. राज्यपाल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की सादगी, निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति असाधारण योगदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें