Ranchi News : बिरसा स्मृति पार्क में मेला का आयोजन न हो : महासंघ

राष्ट्रीय पहान महासंघ ने भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में मेला का विरोध किया है. महासंघ ने एसडीओ को पत्र लिखकर पार्क में मेला के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 5:45 PM

रांची (संवाददाता). राष्ट्रीय पहान महासंघ ने जेल रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में किसी तरह के मेला के आयोजन का विरोध किया है. महासंघ की ओर से इस संबंध में एसडीओ के नाम पत्र लिखकर बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में मेला के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की गयी है. पाहन महासंघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन और महासचिव हलधर चंदन पाहन ने कहा है कि 28 और 29 दिसंबर 2024 को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में मेला का आयोजन होना है. उक्त मेला को किसी अन्य स्थान पर आयोजित कराया जाना चाहिए, क्योंकि यह देश के वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों का स्मृति स्थल है. यह एक श्रद्धा और आस्था का भी केंद्र है. यहां हजारों लोग शहीदों को नमन करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं. उस स्थान पर किसी प्रकार का जलसा या किसी प्रकार का रंगारंग कार्यक्रम करना उन हजारों वीर शहीदों का अपमान करने के समान है. महासंघ ने कहा कि मेला के आयोजन के लिए शहर में कई अन्य विकल्प हैं, जहां उसे आयोजित किया जा सकता है. महासंघ ने कहा कि फन पार्क के नाम पर भी बदलाव किया जाना चाहिए. यह एक ऐतिहासिक धरोहर है और फन पार्क जैसे शब्दों से इसकी ऐतिहासिकता धूमिल होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version