फर्जी एकाउंट बना वैज्ञानिक से ठगे 15 हजार

रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार के नाम का फर्जी एकाउंट बना कर वैज्ञानिक से साइबर ठगों ने 15 हजार की ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना को सूचना दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2020 2:15 AM
an image

रांची : रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार के नाम का फर्जी एकाउंट बना कर वैज्ञानिक से साइबर ठगों ने 15 हजार की ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना को सूचना दी है. बताया जाता है कि साइबर अपराधी संबंधित व्यक्ति के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर उसमें संबंधित व्यक्ति का फोटो टैग कर देता है.

उसके बाद उनके मैसेंजर पर जाकर उनके सारे फेसबुक फ्रेंड को जोड़ लेता है, उसके बाद शुरू होता है ठगी का दौर. वह फेसबुक पर लिखता है कि दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे पैसे की जरूरत है.

उसके बाद उस पैसे को एक एकाउंट नंबर पर डालने को कहा जाता है. किसी के बीमार होने या दुर्घटना की बात सुनकर कोई भी व्यक्ति संबंधित एकांउट में रुपये डाल देता है. बाद में पता चलता है कि जिनके संबंध में लिखा गया है, वह बिल्कुल ठीक है.

Exit mobile version