कागजी मुर्गी शेड और फर्जी जॉब कार्ड से हड़पी मजदूरी

मनरेगा में सक्रिय जालसाज गिरोह ने पहले फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाया. इसके बाद पिता के नाम पर कागज पर ही मुर्गी शेड निर्माण में बेटा-बेटी को मनरेगा मजदूर बना कर पैसों की निकासी कर ली. मनरेगा में हुई इस जालसाजी की शिकायत राज्य सरकार से की गयी है. मामला गिरिडीह जिले से संबंधित है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2020 5:04 AM

रांची : मनरेगा में सक्रिय जालसाज गिरोह ने पहले फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाया. इसके बाद पिता के नाम पर कागज पर ही मुर्गी शेड निर्माण में बेटा-बेटी को मनरेगा मजदूर बना कर पैसों की निकासी कर ली. मनरेगा में हुई इस जालसाजी की शिकायत राज्य सरकार से की गयी है. मामला गिरिडीह जिले से संबंधित है.

भुनेश्वर पंडित पेशे से राजमिस्त्री हैं. उनके तीन बच्चों में से एक बेटी की शादी हो चुकी है. एक बेटा और बेटी उनके साथ हैं. बेटी काजल कुमारी बीए पार्ट-2 की छात्रा है. बेटा करण पंडित इंटर का छात्र है. मनरेगा में सक्रिय जालसाज गिरोह ने भुनेश्वर पंडित के दोनों बच्चों का जॉब कार्ड बनाया. इसमें तस्वीर दूसरे की लगायी. इसके बाद इन दोनों को मनरेगा का मजदूर बना कर पैसों की निकासी कर ली.

जालसाज गिरोह ने इसके लिए कागजी तौर पर पिता भुनेश्वर पंडित के घर मुर्गी शेड बनाया. मनरेगा में हुई इस जालसाजी से जुड़े दस्तावेज के अनुसार काजल कुमारी के नाम पर फर्जी तरीके के चार फरवरी 2017 को जॉब कार्ड (जेएच-19-001-042-005/640) बनाया गया. इसमें तस्वीर किसी विवाहित महिला की लगा दी. भुनेश्वर पंडित के बेटे करण के नाम पर बनाये गये जॉब कार्ड (जेएच-19-001-042-005/639)में किसी महिला की तस्वीर लगी है. दोनों को दो साल तक मनरेगा मजदूर के रूप में काम करते दिखाया गया और पैसों की निकासी कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version