रांची. अपर बाजार में ऋषभ ट्रेडर्स द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली अगरबत्ती बेचने को लेकर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. यह केस आइटीसी कंपनी लिमिटेड की ओर से दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली थाना क्षेत्र निवासी रीषु मिश्रा की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उन्हें सात अक्तूबर को सूचना मिली थी कि आइटीसी कंपनी के प्रोडक्ट मंगलदीप अनुश्री अगरबत्ती के नाम पर नकली अगरबत्ती ऋषभ ट्रेडर्स द्वारा अपर बाजार में बेची जा रही है. इस सूचना पर वह अगरबत्ती खरीदने दुकान पहुंचे. उन्हें दुकान में मंगलदीप अनुश्री अगरबत्ती दिया गया. जब उन्होंने इसकी जांच की, तो अगरबत्ती को नकली पाया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया कि इस कारनामे से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है