अपर बाजार सहित कई इलाकों में बिक रही नकली नंदन घी, आठ लोगों पर केस

दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक कहीं से नकली घी बरामद नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:27 AM

रांची. अपर बाजार सहित विभिन्न इलाकों में नकली नंदन घी बेचने के आरोप में शनिवार को कंपनी के निदेशक राकेश कुमार नंदन ने आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. केस मे नॉर्थ अपर बाजार के तरुण मोदी, विद्यानगर रोड नंबर-09 निवासी अजय प्रसाद, अपर बाजार स्थित पूनम पूजा भंडार के कौशिक वर्मा, पूजा भंडरा के सोनू, लटमा रोड स्थित श्री बालाजी मेगामार्ट, पंडरा के रमेश सोमानी और खेमका ट्रेडिंग के संचालक और अपर बाजार के रायणी के संचालक ट्रेडर्स को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नंदन घी ब्रिजनंदन घी के नाम से घी बनाने का और बेचने का काम करती है. शिकायतकर्ता को 16 जून को सूचना मिली थी कि उनके ब्रांड से मिलता-जुलता और उसी तरह का डिजाइन बनाकर घी निर्माण और उसकी बिक्री करने का काम किया जा रहा है. यह काम अपर बाजार में नॉर्थ मार्केट एक धर्मशाला के नीचे तरुण मोदी हरिनंदन घी के नाम से, विद्यानगर रोड नंबर-09 निवासी अजय प्रसाद नव नंदन घी के नाम से कर रहे हैं. इस बात की सूचना मिलने के बाद शिकायतकर्ता ने 16 जून से लेकर 20 जून तक अपर बाजार, विद्यानगर सहित अन्य जगहों पर दुकानदारों से पूछताछ की. इसके बाद उन्हें पता चला कि हरिनंदन घी, नवनंदन घी, बाल नंदन देशी घी, यादवजी नंदन घी और मनीष नंदन नाम से नकली घी का उत्पादन और बिक्री किया जा रहा है. साथ ही इसकी बिक्री अपर बाजार में कौशिक वर्मा, डोरंडा में सोनू, लटमा रोड स्थित बालाजी मेगा मार्ट, पंडरा में रमेश सोमानी और खेमका ट्रेडिंग और अपर बाजार स्थित रायनी ट्रेडर्स के संचालक द्वारा किया जा रहा है. आरोपी पक्ष के लोग यह काम अधिक मुनाफा कमाने के लिए कर रहे हैं. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कहीं से नकली घी बरामद नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version