डीइओ ऑफिस में नियुक्ति को लेकर निकाली फर्जी वैकेंसी, विभाग सतर्क

राज्य में साइबर अपराधी आये दिन नये-नये कारनामे कर रहे हैं. ताजा मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय में पांचवीं, आठवीं, दसवीं और 12वीं पास को नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2020 5:04 AM

रांची : राज्य में साइबर अपराधी आये दिन नये-नये कारनामे कर रहे हैं. ताजा मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय में पांचवीं, आठवीं, दसवीं और 12वीं पास को नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला गया है. झारखंड सरकार भर्ती नामक फेसबुक आइडी पर यह विज्ञापन जारी किया गया है. भर्ती का प्रकार प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा पर होने की बात कही गयी है.

वहीं, मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू देकर नौकरी पाने की बात कही गयी है. इसके लिए आवेदन फॉरमेट में ऑनलाइन अप्लाई करने की बात कही गयी है. इस मुद्दे पर रांची के डीइओ अरविंद विजय बिलूंग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके या किसी और डीइओ कार्यालय में इस तरह की कोई वैकेंसी विभाग की ओर से नहीं निकाली गयी है. वहीं विभाग के स्तर से इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है. फिलवक्त, सिर्फ अनुकंपा के आधार पर ही नौकरी संबंधी कार्य किया जा रहा है.

झारखंड सरकारी भर्ती

  • नाम से फेसबुक पर आइडी बना मांगा गया आवेदन

  • रांची डीइओ ने कहा : ऐसी कोई वैंकसी का विभाग में प्रावधान ही नहीं है

Post by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version