चिकित्सक समेत पूरे परिवार को मारपीट कर किया घायल
थाना क्षेत्र के काठीटांड़ निवासी और राजू सेवा सदन के संचालक डॉ गुलजार तनवीर आलम एवं उनकी पत्नी इस्मत आरा समेत दो नाबालिग बच्चों को उनके रिश्तेदारों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.
रातू. थाना क्षेत्र के काठीटांड़ निवासी और राजू सेवा सदन के संचालक डॉ गुलजार तनवीर आलम एवं उनकी पत्नी इस्मत आरा समेत दो नाबालिग बच्चों को उनके रिश्तेदारों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर इस्मत आरा ने नगड़ी थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी जुनैद आलम, शहनवाज कौशल, अदनान कौशल, नफीसा खातून, बेबीसा खातून एवं मनीषा खातून के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच बजे सभी लोग उनके घर में आये एवं उनकी सास की जमीन में हिस्सेदारी को लेकर विवाद करने लगे. उसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट की. इस दौरान पीड़िता के गले से चेन खींच लिया. वहीं 20 हजार रुपये लेकर सभी फरार हो गये. घटना के बाद चिकित्सक ने फोन पर रातू पुलिस को सूचना दी. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से भी लिखित शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है