परिवार नियोजन सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के तत्वावधान में मिशन परिवार विकास अभियान 2024 के तहत परिवार नियोजन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:18 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के तत्वावधान में मिशन परिवार विकास अभियान 2024 के तहत परिवार नियोजन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मैक्लुस्कीगंज के स्वास्थ्य सब सेंटर लपरा में आयोजित शिविर में सीएचओ अनु खलखो व योगा ट्रेनर राहुल रंजन उपस्थित थे. शिविर में आये शिशुओं का टीकाकरण कर लगभग 20 ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी. सीएचओ अनु खलखो ने महिलाओं को परिवार नियोजन के लाभ के प्रति जागरूक किया. साथ ही कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके निवास स्थान से निकटतम दूरी पर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है. जिससे समय पर चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित हो सके. मौके पर ग्रामीणों के बीच ग्लास व कटोरा का वितरण किया गया. इस अवसर पर एएनएम मीना कुमारी, योगा ट्रेनर राहुल रंजन, सहिया प्रमिला देवी, संगीता देवी, बबीता गिरि, मंजू देवी, संजो देवी अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version