Loading election data...

नम आंखों से दी मां दुर्गे की विदाई

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब की विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार को निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:42 AM

रांची. श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब की विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार को निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए लाइन टैंक तालाब पहुंची. यहां नम आंखों से मां को विदाई दी गयी. इस अवसर पर सांसद महुआ माजी, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, राजकुमार गुप्ता, रमेश सिंह, रवि सिंह पिंकूं, दीपक ओझा, कुमार राजा, शंकर दुबे, किशोरी साहू, संजय सिंह, गणेश सिंह, सतीश सिंह, भैरव सिंह, उदय साहू, राजीव रंजन मिश्रा आदि मौजूद थे.

महिलाओं ने उड़ाये अबीर-गुलाल

विसर्जन शोभायात्रा से पहले दशमी की पूजा-अर्चना हुई. श्रद्धालुओं एवं महिलाओं ने अबीर-गुलाल खेला. सुबह 11 बजे विशाल भंडारा शुरू हुआ,जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.

विक्की छाबड़ा ने बहायी भजनों की गंगा, छऊ नृत्य ने मन मोहा

विसर्जन शोभायात्रा में भजन गायक विक्की छाबड़ा व टीम ने भजनों की गंगा बहायी. साथ ही जीवंत झांकी ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. उत्तर प्रदेश से आयी राकेश सोनी की टीम ने राम लला की जीवंत झांकी पेश की. स्थानीय कलाकारों ने झारखंडी कला संस्कृति को दर्शाते हुए छऊ नृत्य पेश किया. ताशा पार्टी ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया.

कड़ी सुरक्षा से गुजरी शोभायात्रा

विसर्जन शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट जाये. इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा के आगे व पीछे पुलिस के जवान चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version