Farmer Loan Waiver In Jharkhand : रांची के 50 हजार किसानों की ऋण माफी जल्द, उपायुक्त ने बैंकों को दिया ये निर्देश

उपायुक्त सोमवार को रामकृष्ण मिशन सभागार में कृषि ऋण माफी को लेकर आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटारा के लिए एक-एक आदमी बैंकों में रखें. लाभुक किसानों की सूची बैंकों में टांगे. संयुक्त कृषि निदेशक सुभाष सिंह ने कहा कि बैंक जितना मेहनत करेंगे, योजना उतनी सफल होगी. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि ऋणी किसानों की सूची बैंकों से तैयार होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2021 1:00 PM

loan waiver scheme in jharkhand news update, farm loan waiver news today in jharkhand रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने बैंकों से आग्रह किया कि किसानों को ऋण माफी की सुविधा जल्द से जल्द मिले, इसके लिए डाटा जल्द लोड करें. इसमें बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआइ और पीएनबी का रोल महत्वपूर्ण है. राजधानी में करीब 50 हजार किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया जाना है.

उपायुक्त सोमवार को रामकृष्ण मिशन सभागार में कृषि ऋण माफी को लेकर आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटारा के लिए एक-एक आदमी बैंकों में रखें. लाभुक किसानों की सूची बैंकों में टांगे. संयुक्त कृषि निदेशक सुभाष सिंह ने कहा कि बैंक जितना मेहनत करेंगे, योजना उतनी सफल होगी. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि ऋणी किसानों की सूची बैंकों से तैयार होगी.

यह पोर्टल में अपलोड होगा. इसके बाद किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर में इ-केवाइसी कराना है. इसके लिए राशन कार्ड का नंबर जरूरी है. यहां अपलोड होने के बाद कृषि पदाधिकारी के लॉगिन में जायेगा. वहां से उपायुक्त को भेजा जायेगा. उपायुक्त डाटा कृषि निदेशक को भेजेंगे. वहां से किसानों के खाते में राशि जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version