बरसे मेघ, गांवों में खेती की तैयारी में जुटे कृषक
मॉनसून की बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियां ला दी हैं. कई महीने से मेघ के नहीं बरसने से मायूस किसान अब खेतों में हल-बैल के साथ पहुंचने लगे हैं.
रांची. मॉनसून की बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियां ला दी हैं. कई महीने से मेघ के नहीं बरसने से मायूस किसान अब खेतों में हल-बैल के साथ पहुंचने लगे हैं. जी-तोड़ मेहनत करने लगे हैं. रांची शहर से बिल्कुल सटे अनगड़ा प्रखंड के गांव के किसान भी खुश हैं. किसानों ने खेतों में हल जोड़ने और गोबर खाद डालने का काम शुरू कर दिया है. घर का हर सदस्य खेतों में काम करने के लिए निकल पड़ा है. किसान दामोदर महतो कहते हैं कि खेतों में पानी जमा होने लगा है और मिट्टी में नमी आ गयी है. अब हल चलाकर खेत तैयार कर रहे हैं, ताकि समय रहते धान का बिचड़ा लगा सकें. श्री महतो कहते हैं कि उन्होंने खेतों में तिलहन, मक्का आदि की बुआई भी शुरू कर दी है. कई दिनों से लगातार तेज गर्मी के कारण फसल बर्बाद हो रही थी, लेकिन अब मॉनसून के आने से फिर से उसमें जान आ गयी है.
खेतों में बीज डालने का कार्य शुरू
महिला किसान रिबन देवी ने बताया कि बारिश की तो उनमें आस खत्म हो गयी थी, लेकिन मॉनसून के आगमन से उनके खेतों में फिर से हरियाली आ गयी. खेतों में बीज डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है. गोंदली पोखर की महिला किसान संपइत देवी ने बताया कि गर्मी के कारण उनकी लौकी तथा करेला की फसल सूख रही थी, लेकिन बारिश के कारण उनमें फिर से जान आ गयी है. खेत तैयार कर रहे हैं. शीघ्र ही बोआइ शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है