19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद मामले में फिर ठगे जायेंगे किसान : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किसानों से राज्य सरकार द्वारा वादा के अनुरूप धान की खरीद नहीं किये जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन फिर से अपने पुराने चाल चरित्र का ही अनुसरण कर रही है.

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किसानों से राज्य सरकार द्वारा वादा के अनुरूप धान की खरीद नहीं किये जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन फिर से अपने पुराने चाल चरित्र का ही अनुसरण कर रही है. भाजपा नेता ने बयान जारी कर कहा है कि इंडिया गठबंधन फिर से ठगबंधन बनने की ओर अग्रसर है. कहा कि वोट लेने के लिए इंडिया गठबंधन ने बहुत गारंटियों की बात की, लेकिन लगता है ये सिर्फ चुनावी बातें ही रह जायेंगी. श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने किसानों से वादा किया था कि धान की खरीद 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर की जायेगी, लेकिन चुनावी वादों पर अमल न होने से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि चुनावी वादों के अनुरूप किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीद करें. साथ ही किसानों के लिए पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान सुनिश्चित करें. सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना सभी के भविष्य के साथ अन्याय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें