कुष्ठ पुनर्वास केंद्र राधा रानी में किसान दिवस मना
पिस्कानगड़ी.
नगड़ी के केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने कुष्ठ पुनर्वास केंद्र में तसर कीटपालकों के उत्साहवर्धन को लेकर किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी व वैज्ञानिकों ने तसर रेशम कीट पालन व विकसित नयी तकनीक की जानकारी किसानों को दी. संस्थान के निदेशक डॉ चौधरी ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी, कुष्ठ पुनर्वास केंद्र, राधा रानी नगर में तसर कीट पालन व अन्य गतिविधियों की तकनीकी जानकारी दी. उन्होंने कुष्ठ पुनर्वास केंद्र द्वारा किये जा रहे तसर कीटपालन की प्रशंसा की. कहा कि केंद्र में कोसों का उत्पादन गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में केंद्र में तसर कीटपालन, धागाकरण व ऍग्रोफॉरेस्ट्री, सहखेती आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिससे केंद्र से जुड़े लगभग 150 किसानों को आजीविका मिल सकेगी. केंद्र में पायलट परियोजना का ट्रायल भी किया गया. परियोजना के तहत बीमारी की जांच व कीटों का बचाव किया गया. कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ जयप्रकाश पांडेय, डॉ विशाल मित्तल, डॉ जगदज्योति बी., आशु कुमार व डॉ दिव्या राजावात आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है