Ranchi News : 41.27 लाख रुपये गबन के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, जेल गये

आरोपियों पर कंपनी के एकाउंट की जगह अपने एकाउंट में रुपये मंगाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:26 PM
an image

रांची़ बाबा प्रोडेक्टस प्राइवेट लिमिटेड (बीपीपीएल) का 41.27 लाख रुपये गबन करने के आरोपी चुटिया के कृष्णापुरी, जगदेव नगर निवासी मनीष कुमार और उसके पिता मंटू कुमार को बरियातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. मामले में बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी तथा बीपीपीएल के एमडी सुचित प्रसाद ने चार जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में मनीष के पिता, पत्नी रूचि कुमारी, भाई ऋषभ कुमार को गबन का नामजद आरोपी बनाया था. प्राथमिकी में लिखा था कि बीपीपीएल कंपनी के कर्मी मनीष कुमार ने कंपनी के अकाउंट नंबर की जगह अपना, अपनी पत्नी, अपने पिता मंटू कुमार व भाई ऋषभ कुमार का अकाउंट नंबर डाल दिया था. कंपनी के नाम से जो भी पैसा आता था, वह उनके अकांउट में चला जाता था. इस प्रकार कंपनी के 41.27 लाख रुपये का गबन मनीष कुमार और उसके परिवार के लोगाें ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version