Palamau Accident News : पटवन करने गये पिता-पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी है.
प्रतिनिधि (मेदिनीनगर). पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, नागेंद्र चंद्रवंशी धनरोपनी के लिए खेत में लगे बिचड़ा में पटवन करने गये थे. इसी क्रम में वह तार को खेत से हटा कर किनारे करने लगे. कवर तार कई जगह कटा होने के कारण उनका हाथ गलती से उसमें सट गया और उन्हें करंट लग गया. इसके बाद वह तड़पने लगे. पिता को तड़पता देख बेटा पिंटू चंद्रवंशी उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सुबह गांववालों ने पिता-पुत्र को मृत पाया
सुबह करीब सात बजे खेत में काम करने पहुंचे लोगों ने देखा कि पिता-पुत्र खेत में मृत पड़े हैं. लोग आनन-फानन में उन्हें एमएमसीएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि नागेंद्र पटवन करने गये थे. इसके लिए वह पोल से तार खींच कर खेत तक ले गये थे. कवर तार होने के बावजूद कई जगह कटा होने के कारण तार से करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसकी चपेट में आने से घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है