पिता और सौतेली मां ने बेटे को मार डाला

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव निवासी मदन पाहन(25) की मंगलवार रात हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके पिता फूलेश्वर पाहन और सौतेली मां (फूलेश्वर की तीसरी पत्नी) सुनीता देवी पर लगाया जा रहा है. वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:34 AM
an image

बुढ़मू. ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव निवासी मदन पाहन(25) की मंगलवार रात हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके पिता फूलेश्वर पाहन और सौतेली मां (फूलेश्वर की तीसरी पत्नी) सुनीता देवी पर लगाया जा रहा है. वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. वारदात की सूचना पाकर बुधवार सुबह गांव में पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गयी टांगी और साबल को बरामद कर लिया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस हत्या के आरोपी दंपती की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

रुपये को लेकर हुआ था विवाद

ग्रामीणों के अनुसार, फूलेश्वर पाहन ने तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी से उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. दूसरी पत्नी से एक बेटा मदन पाहन था. दोनों पत्नियों की मृत्यु के बाद फूलेश्वर ने तीसरी शादी की थी, जिससे एक बेटा और एक बेटी है. ग्रामीणों ने बताया कि मदन पाहन कई साल से पंजाब में मुर्गी फॉर्म में काम करता था. एक महीना पहले ही वह अपने घर लौटा था. उसकी शादी रामगढ़ के पतरातू में तय हुई थी और बुधवार को छेका रस्म के लिए मेहमान उसके घर आनेवाले थे. मदन की हत्या का कारण रुपयों का विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिता और सौतेली मां अक्सर मदन से रुपये मांगते थे. मदन से जब रुपये देने से इनकार कर दिया, तो पति-पत्नी ने शराब के नशे में टांगी और साबल से उसकी हत्या कर दी. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version