Cricket: फादर टक्कर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के तत्वावधान में फादर टक्कर मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन स्कूल के प्राचार्य फुलदेव सोरेन ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:11 PM
an image

रांची. संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के तत्वावधान में फादर टक्कर मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन स्कूल के प्राचार्य फुलदेव सोरेन ने किया. पहले दिन दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में डांगी सीसी ने रांची क्रिकेट अकादमी को सात रन से हराया. दूसरे मैच में हटिया सीसी ने फ्यूचर सीसी को छह विकेट से हराया. मौके पर मोहम्मद वसीम, उजैर, समीर चौधरी, राजेश डांगी, राजीव कुमार, रणविजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे. संक्षिप्त स्कोर: डांगी क्रिकेट क्लब: 144 रन (आदित्य 40, अभि 45, इहान तीन और परदान चार विकेट). रांची क्रिकेट अकादमी: 9/137 (आर्यन 20, मयंक, सौरभ व यश दो-दो विकेट). फ्यूचर सीसी: 58 रन (लक्ष्य दो व चार रन आउट). हटिया सीसी: 4/59 (शिवम दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version