पिता सड़क के किनारे बुनते हैं मोतियों की माला, बेटी आयी स्टेट में सेकेंड
पिता सड़क के किनारे बुनते हैं मोतियों की माला, बेटी आयी स्टेट में सेकेंड
पिता सड़क के किनारे बुनते हैं मोतियों की माला, बेटी आयी स्टेट में सेकेंडउर्सुलाइन इंटर कॉलेज की ज्योति कुमारी ने आर्ट्स में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अपर बाजार की एक दुकान के सामने बैठ कर मोतियों की माला बुनने वाले रामबाबू चौरसिया की इस प्रतिभाशाली बेटी ने 83.60 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज को गौरववान्वित किया है.
ज्योति यूपीएससी की उत्तीर्ण करना चाहती है और आगे की पढ़ाइ इकोनॉमिक्स लेकर करेगी. अपने माता पिता के साथ कॉलेज आयी ज्योति ने बताया कि उसने कभी कोई ट्यूशन नहीं लिया. कॉलेज की पढ़ाई पर्याप्त रही. घर में दूसरों को ट्यूशन पढ़ाती थी. नियमित अध्ययन का कोई विकल्प नहीं है.
Post by : Pritish Sahay