रांची. राजधानी में बुधवार की देर रात बिजली के हाइ वोल्टेज भूमिगत केबल में खराबी आ गयी. इसके अगले दिन बुधवार को बिजली वितरण निगम को इसे ठीक करने में करीब दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. इस कारण पहाड़ी, मधुकम फीडर की केबल मरम्मत होने तक दिन के वक्त बिजली बाधित रही. इस दौरान प्रभावित क्षेत्र हरमू रोड, पहाड़ी, मधुकम और जयप्रकाश नगर से जुड़े लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
10 हजार की आबादी रही
प्रभावित
11 केवीए फीडर से जुड़ी करीब 10 हजार की आबादी को रुक-रुक कर बिजली मिली. इलाके में लोडशेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी. दोपहर में आपूर्ति ठीक से सामान्य हो सकी. इस क्रम में लाइन की पेट्रोलिंग की गयी और एक-एक जंफर खोल कर चेक किया गया. फिर बिजली के अंडरग्राउंड तरीके से बिछाये गये एरियल बंच केबल की जमीन के नीचे खुदाई की गयी. इस दौरान एक बड़े हिस्से में किट जला पाया गया. बाद में दोनों सर्किट की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है