Loading election data...

धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा का पर्व

मांडर व चान्हो प्रखंड में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मांडर के मिशन, ब्राम्बे, नवाटांड़ व चान्हो में आकर्षक झांकियों व ख्रीस्त राजा के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:27 PM

मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मांडर के मिशन, ब्राम्बे, नवाटांड़ व चान्हो में आकर्षक झांकियों व ख्रीस्त राजा के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. मांडर में मिशन पारिश से निकली शोभयात्रा एनएच-75 से होते हुए कठचांचो गांव तक गयी. जहां ख्रीस्त राजा पर्व का विशेष मिस्सा अनुष्ठान पल्ली पुरोहित फादर प्रसन्न तिर्की ने संपन्न कराया. इस दौरान अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रभु यीशु की राजशाही और उनके क्षमा और प्रेम के शासन के महत्व को याद दिलाता है. साथ ही ईसाई समुदाय को एकजुट करने और का अवसर प्रदान करता है. मौके पर फादर जोन शैलेन्द्र टोप्पो, फादर दानियल डुंगडुंग, काथलिक सभा, महिला सभा, युवा सभा के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version