ranchi news : ख्रीस्त राजा का पर्व आज, दिन के एक बजे से निकलेगी शोभायात्रा

कैथोलिक विश्वासी 24 नवंबर को ख्रीस्त राजा का पर्व मनायेंगे. इस अवसर पर संत मरिया महागिरजाघर से दोपहर एक बजे से ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:14 AM

रांची. कैथोलिक विश्वासी 24 नवंबर को ख्रीस्त राजा का पर्व मनायेंगे. इस अवसर पर संत मरिया महागिरजाघर से दोपहर एक बजे से ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में आर्चबिशप, सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोंविशियल फादर अजीत खेस, पल्ली पुरोहित व विकर जेनरल फादर आनंद डेविड सहित अन्य पुरोहित शामिल होंगे. आर्चबिशप अपने साथ पवित्र सेक्रामेंत लेकर चलेंगे. मान्यता है कि यह सेक्रामेंत प्रभु यीशु मसीह का प्रतीक है. पुरोहितों के अलावा शोभायात्रा में युवा, बच्चे, महिलाएं व पुरुष ख्रीस्त राजा के जयकारे के साथ शामिल होंगे. फादर आनंद डेविड ने बताया कि संत मरिया महागिरजाघर से निकलकर शोभायात्रा पुरुलिया रोड से होते हुए सर्जना चौक, मेन रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंचेगी. अलबर्ट एक्का चौक से शोभायात्रा लालपुर चौक, फिर डंगराटोली चौक से होकर पुरुलिया रोड से होते हुए लोयला मैदान में जाकर प्रार्थना सभा में तब्दील हो जायेगी. सभा में आर्चबिशप विश्वासियों को संबोधित करेंगे. फादर आनंद डेविड ने बताया कि मसीही विश्वास के अनुसार प्रभु यीशु मसीह हमारे राजा हैं. जब यीशु को क्रूस पर मारा गया था तब उनके सिर पर जो कांटे का ताज रखा गया था, उस पर लिखा था यहूदियों का राजा. पिलातुस के दरबार में भी यीशु से पूछा गया था कि तुम यहूदियों के राजा हो? उस पर यीशु ने कहा था कि हां, मैं यहूदियों का राजा हूं. फादर आनंद डेविड ने कहा कि हम यहूदी नहीं हैं, लेकिन ख्रीस्त को मानने वाले लोग हैं. इसलिए वह हमारा भी राजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version