प्रभात खबर के AUTOSHOW में हुआ Kia Sonet Facelift के फीचर्स का खुलासा, जानें क्या है खासियत

हुंडई मोटर की सहयोगी कंपनी Kia Sonet Facelift के कुल सात वेरिएंट हैं. इनमें एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस शामिल है. बाजार में किआ सोनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से हैं.

By Abhishek Anand | February 4, 2024 3:14 PM

Kia Sonet Facelift : साइज छोटा पर सेफ्टी में सबसे आगे

हुंडई मोटर की सहयोगी कंपनी Kia Sonet Facelift के कुल सात वेरिएंट हैं. इनमें एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस शामिल है. बाजार में किआ सोनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से हैं. इस कार में खास बात है कि इसमें बैक सीट में लगी सीट बेल्ट न लगाने पर तंग करती है. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद बैक सीट पर सीट बेल्ट बांधने को अनिवार्य करने की बात हुई थी.

Kia Sonet Facelift के कुछ मुख्य विशेषताएं हैं:

  • डिजाइन:

    • नया फ्रंट ग्रिल

    • नया फ्रंट बम्पर

    • नए LED हेडलैंप

    • नए LED टेललैंप

    • नए अलॉय व्हील

  • फीचर्स:

    • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • वायरलेस चार्जिंग

    • वेंटिलेटेड सीट्स

    • 360-डिग्री कैमरा

    • ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)

  • सुरक्षा:

    • 6 एयरबैग

    • ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)

    • EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)

    • ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)

  • इंजन:

    • 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

    • 1.5-लीटर डीजल

    • 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (iMT)

Next Article

Exit mobile version