14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fellowship Program In India : इंजीनियरिंग, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों को मिलेगा फेलोशिप, मई में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, डिटेल्स में जानें पूरी प्रकिया

इसमें भाग लेनेवाले विद्यार्थी पांच मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह कैंप अॉनलाइन होगा अौर इसकी अवधि छह-आठ सप्ताह की होगी. चयन के लिए विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग टास्क से गुजरना होगा. इसके तहत कम्युनिटी के उपयोग में आनेवाले प्रोग्रामिंग, साइंटिफिक कंप्यूटिंग, जागरूकता कार्यशाला और कलेक्टिंग डेटा आदि शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद विद्यार्थी 15 मई तक टास्क जमा कर सकते हैं. फेलोशिप के लिए रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी होगा.

fellowships schemes for graduate students, Fellowship scheme for students रांची : कोरोना काल व ग्रीष्मावकाश में इंजीनियरिंग, साइंस, कॉमर्स में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी के विद्यार्थियों को जॉब, इंटर्नशिप व उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) अौर नेशनल मिशन अॉन एजुकेशन ( National Mission on Education ) के तहत आइआइटी बांबे ( IIT Bombay ) फ्री अोपेन सोर्स सॉफ्टवेयर एजुकेशन (फोसी) समर कैंप-2021 आयोजित कर रहा है.

इसमें भाग लेनेवाले विद्यार्थी पांच मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह कैंप अॉनलाइन होगा अौर इसकी अवधि छह-आठ सप्ताह की होगी. चयन के लिए विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग टास्क से गुजरना होगा. इसके तहत कम्युनिटी के उपयोग में आनेवाले प्रोग्रामिंग, साइंटिफिक कंप्यूटिंग, जागरूकता कार्यशाला और कलेक्टिंग डेटा आदि शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद विद्यार्थी 15 मई तक टास्क जमा कर सकते हैं. फेलोशिप के लिए रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी होगा.

वहीं फेलोशिप एक जून 2021 से शुरू होगा. विद्यार्थियों के पांच टॉपिक दिये गये हैं. किन्ही एक टॉपिक पर टास्क पूरा करना है. टास्क चयन करने के बाद ही संबंधित विद्यार्थी को समर फेलोशिप अॉनलाइन मोड पर कराया जायेगा. विस्तृत जानकारी

022-25764133 या फिर ई-मेल (info@fossee.in) पर प्राप्त की जा सकती है.

ये हैं टॉपिक : केमिकल प्रोसेस सिम्यूलेशन, इ सिम अॉन क्लाउड, अरडूनियो अॉन क्लाउड, फोकल व इलेक्ट्रोनिक सर्किट सिम्यूलेशन.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें