महिला चिकित्सक ने पति पर लगाया मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप

पुंदाग की रहने वाली महिला चिकित्सक (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने अपने चिकित्सक पति पर मारपीट और अपने कर्मचारियों के सामने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:13 AM

रांची. पुंदाग की रहने वाली महिला चिकित्सक (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने अपने चिकित्सक पति पर मारपीट और अपने कर्मचारियों के सामने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनकी शादी 2006 में हुई थी. वर्तमान में उनका एक 15 वर्ष का पुत्र व आठ वर्ष की पुत्री है. आरोप है कि उनके पति मायके में मेरे माता-पिता व बच्चों के सामने हमेशा मारते-पीटते रहते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा काे ध्यान में रखते हुए उनकी सारी बातों को अनदेखा कर जीवन गुजारती रही. हद तो तब हो गयी, जब कुछ दिन पहले मारपीट कर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया. फोन भी छीन लिया गया. इस दौरान तकिया से मुंह दबा कर मारने का प्रयास किया गया. बिस्तर से नीचे पटक देने के कारण गर्दन व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है. इस कारण एक दिन अस्पताल में भी मैं भरती रही. वहां आकर उन्होंने मुझे धमकी दी और केस करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला चिकित्सक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version