महिला डॉक्टर ने फांसी लगा कर दी जान
बिरसा चौक के समीप बंधु नगर में मायके में रहती थीं
रांची. डॉक्टर इंदू भारती (35 वर्ष) ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह दांत की डॉक्टर थीं, लेकिन प्रैक्टिस नहीं करती थी. घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप स्थित बंधु नगर की है. मामले में मृतका के पिता अनिल कुमार (पलामू में कार्यपालक अभियंता) के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार इंदू भारती ने अपने कमरे में चादर के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इंदू भारती के पति सतीश कुमार पटना में हड्डी के डॉक्टर हैं. वे पटना में रहते हैं. किस वजह से इंदू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. सुबह छत पर टहल रहीं थी इंदू : परिजन ने बताया कि सुबह में इंदू घर की छत पर टहल रही थी. पिता अनिल कुमार कहीं जाने की तैयारी में थे. जबकि मां नाश्ता तैयार कर रही थीं. मां ने उन्हें आवाज देकर नीचे बुलाया. वह छत से नीचे आकर अपने कमरे में चली गयी. मां ने नाश्ता तैयार करने के बाद इंदू को आवाज लगा कर कहा कि पापा के लिए नाश्ता लगा दो. लेकिन इंदू ने कोई जवाब नहीं दिया़ तब मां कमरे में गयी और देखा कि इंदू फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. बेटी का शनिवार को मनाया था बर्थडे : छह जून को इंदू भारती ने पांच वर्ष की बेटी का जन्मदिन मनाया था. इसमें पति डॉक्टर सतीश के अलावा ससुरालवाले भी आये थे. उस दिन सबकुछ ठीक-ठाक था. इसलिए किसी को यह समझ में नहीं आ रहा कि इंदू ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया. इंदू का एक ढाई साल का बेटा भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है