Ranchi Society News : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की महिला पादरी ने जीइएल चर्च की सदस्यता ग्रहण की

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की महिला पादरी सुनीता तिर्की ने अपनी कलीसिया को छोड़कर जीइएल चर्च की सदस्यता ग्रहण की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:35 AM

रांची. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की महिला पादरी सुनीता तिर्की ने अपनी कलीसिया को छोड़कर जीइएल चर्च की सदस्यता ग्रहण की है. रविवार सुबह मेन रोड स्थित क्राइस्ट चर्च में विधि-विधान के साथ जीइएल चर्च की सदस्यता ग्रहण किया. इस दौरान उनसे चर्च में शामिल होने की इच्छा पूछी गयी और स्वीकृति के बाद सदस्यता दी गयी. रेव्ह सुनीता तिर्की ने कहा कि वह मूल कलीसिया में वापस लौटना चाहती थीं. जीइएल चर्च के सेवानिवृत बिशप जोनसन लकड़ा की उपस्थिति में रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा ने धार्मिक विधि पूरी करायी. जीइएल चर्च की सदस्यता लेने के बाद रेव्ह सुनीता तिर्की का बिशप जोनसन लकड़ा ने फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया. बताया जाता है कि सुनीता तिर्की काफी समय से जीइएच चर्च की सदस्यता के लिए कोशिश कर रही थीं. चर्च के पदाधिकारियों से वार्ता करने, जीइएल चर्च की सदस्यता की शर्तोंं को पूरा करने तथा चर्च कार्यालय से सहमति मिलने के बाद सदस्यता ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर रेव्ह ममता बिलुंग, रेव्ह निशांत गुड़िया, चर्च के सचिव अटल खेस, उपसचिव सुलेमान कंडुलना, पंच मनीष एक्का, सुबन गुड़िया, एनोम होरो, कल्याण टेटे ने सुनिता तिर्की का स्वागत किया. इधर, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप निस्तार कुजूर ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version