13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ऑफिस पहुंचीं फेमिना मिस इंडिया झारखंड रिया तिर्की, कहा- महिलाएं अपने मुद्दे पर स्वयं खड़ी हों

प्रभात खबर ऑफिस पहुंचीं फेमिना मिस इंडिया झारखंड रिया तिर्की ने कहा कि झारखंड में ट्राइबल समुदाय में महिलाओं को लेकर कई मुद्दे ज्वलंत हैं. यहां ट्रैफिकिंग और डायन बिसाही बड़े पैमाने पर होती है. ये ऐसे मुद्दे हैं, जिनके लिए उन्हें खुद आवाज उठानी होगी. समस्या आपकी है तो बात भी आपको ही रखनी होगी.

Jharkhand News: झारखंड में वैसे तो कई मुद्दे हैं, लेकिन ट्राइबल समुदाय में महिलाओं को लेकर कई मुद्दे ज्वलंत हैं. यहां ट्रैफिकिंग और डायन बिसाही बड़े पैमाने पर होती है. ये ऐसे मुद्दे हैं, जिनके लिए बात करने की जरूरत है. राज्य के ट्राइबल समुदाय में महिलाओं को लेकर जो मुद्दे हैं, उसके लिए उन्हें खुद आवाज उठानी होगी. समस्या आपकी है तो बात भी आपको ही रखनी होगी. ये बातें फेमिना मिस इंडिया झारखंड रह चुकी रिया तिर्की ने कही. वह आज प्रभात खबर पहुंची थी. फेमिना मिस इंडिया में झारखंड को रिप्रजेंट कर चुकी रिया तिर्की का प्रभात खबर में जोरदार स्वागत किया गया. प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका और प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने मोमेंटम और बुके देकर स्वागत किया.

फैमिली में करियर को लेकर नहीं कोई दबाव

प्रभात खबर में बातचीत के दौरान कहा कि करियर सेलेक्शन को लेकर कभी कोई दबाव परिवार की ओर से नहीं रहा. पैरेंट्स का हमेशा से सपोर्ट मिला है. जब परिवार का सपोर्ट मिला तब मैंने फैशन इंडस्ट्री को अपना करियर प्लेटफॉर्म बनाया. मुझे फैशन इंडस्ट्री में इंटरेस्ट था. ऐसे में इस ओर कदम बढ़ाया. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मैंने मिस दिवा का ऑडिशन दिया था. यहां से आगे बढ़ सकती थी. यहां मुझे मेरी पहचान मिल सकती थी. पर मुझे अपने राज्य को पहचान दिलाना था. इसी बीच मिस इंडिया वालों ने हर स्टेट से एक लड़की को प्रजेंट करने का मौका दिया. यहां मुझे और मेरे स्टेट दोनों को पहचान मिली.

नागपुरी इंडस्ट्री को बढ़ाने की दिशा में करूंगी काम

उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि निश्चित रूप से फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहूंगी. एक्टिंग करूंगी. बॉलीवुड में भी काम करने की इच्छा है. यहां काम कर जो अनुभव होगा,उससे अपने नागपुरी इंडस्ट्री को खड़ा करने की दिशा में काम करूंगी. उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि अपने स्टेट को यहां के कल्चर के माध्यम से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की इच्छा है. इंटरप्रेन्योरशिप की इच्छा है. जहां मैं स्टेट के कल्चर को जोड़ते हुए काम करूंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि यह मेरी प्लानिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें