मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में फेंसिंग गिरने का मामला : खेल सचिव ने करायी जांच, लापरवाही उजागर
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम की फेंसिंग बारिश के कारण दो दिन पहले गिर गयी थी. इसमें रख-रखाव में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था
रांची : मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम की फेंसिंग बारिश के कारण दो दिन पहले गिर गयी थी. इसमें रख-रखाव में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था. इसके बाद बुधवार को खेल सचिव पूजा सिंघल ने खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह को इस मामले की जांच का आदेश दिया. निदेशालय की टीम ने मामले की जांच की.
-
मामले की जांच करते खेल सचिव व अन्य अधिकारी.
-
अभी इस मामले की जांच की जा रही है. आगे देखते हैं इस पर क्या हो सकता है.
-
अनिल कुमार सिंह, खेल निदेशक
-
पानी निकासी नहीं होने के कारण गिरी फेंसिंग
खेल निदेशालय की टीम ने जांच क्रम में देखा कि पानी निकासी जिस वेग से होना था, वह नहीं हो पाया, जिसके कारण फेंसिंग एवं डोरमेट्री के बीच गैलरी में दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. इसकी निकासी के लिए नाला और ड्रेनेज सिस्टम स्टेडियम निर्माण के समय बनाया गया था. इसके रख-रखाव की जिम्मेवारी जेएसएसपीएस की थी. निदेशालय के पदाधिकारियों ने देखा कि रख-रखाव नहीं होने के कारण डोरमेट्री से पानी टपक रहा है. शूटिंग रेंज, हिल एंड सैंड एरिया के जिम की छत भी रख-रखाव नहीं होने के कारण क्षति हो रही है.
सरकार जेएसएसपीएस को दे चुकी है 26 करोड़ : जेएसएसपीएस को अब तक राज्य सरकार 26,71,43342 रुपये दे चुकी है. इसमें स्टेडियम के रख-रखाव, हॉस्टल का खर्च, सिक्यूरिटी सहित अन्य खर्च शामिल हैं. 2015 में सीसीएल के साथ हुए एमओयू के अनुसार, खेलगांव स्थित सभी स्टेडियमों के रख-रखाव की जिम्मेवारी जेएसएसपीएस की है.