Ranchi News : राजधानी में मना मकर संक्रांति का पर्व
Ranchi News: राजधानी में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व पूरे उत्साह से मनाया गया.
रांची. राजधानी में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व पूरे उत्साह से मनाया गया. ठंड के बाद भी अहले सुबह राजधानी के विभिन्न नदी, डैम और तालाबों में जाकर लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी और भगवान सूर्य को अर्घ दिया. इसके बाद घरों में जाकर भगवान की पूजा-अर्चना की. सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की गयी. महिलाओं ने घरों में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर उन्हें चूड़ा, दही, तिलकुट, तिल लड़्डू और लाई प्रसाद स्वरूप अर्पित किया. इसके बाद दान पुण्य कर प्रसाद का वितरण किया.
मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की
कई लोगों ने राजधानी के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. साथ ही बाहर बैठे जरूरतमंदों को कंबल, वस्त्र और खाद्य सामग्री देकर मदद की. कई लोगों ने घरों से खिचड़ी तैयार कर वितरण किया.
दही-चूड़ा और तिलकुट का लिया आनंद
इस मौके पर पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने दही, चूड़ा, गुड़ और लाई तिलकुट आदि का आनंद लिया. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष के पहले त्योहार की बधाई दी. वहीं अपनों से बड़ों का आशीर्वाद भी लिया. एक-दूसरे के घरों में भी दही, चूड़ा, तिलकुट और लाई आदि भेजा. वहीं कई लोगों ने दोपहर , तो कई लोगों ने शाम को खिचड़ी का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है