रांची. हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 02825 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14 से 28 नवंबर तक कुल तीन ट्रिप चलेगी. ट्रेन हटिया से प्रस्थान सुबह 9.40 बजे और एलटीटी आगमन दूसरे दिन दोपहर 1.35 बजे होगा.
यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की समय सारणी अौर ठहराव के अनुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 02826 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया अतिरक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 16 से 30 नवंबर तक कुल 03 ट्रिप चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रस्थान रात 12.15 बजे तथा हटिया आगमन दूसरे दिन शाम 4.00 बजे होगा.
यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. ट्रेन में जनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित टू-टियर का 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.
रांची. रांची-पटना-रांची के बीच अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 02855 रांची-पटना अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 नंवबर को केवल एक ट्रिप चलेगी. रांची से प्रस्थान रात 11.45 बजे और पटना आगमन सुबह आठ बजे होगा. यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02849 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और ठहराव के अनुसार चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 02856 पटना-रांची अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को केवल एक ट्रिप चलेगी. ट्रेन पटना से प्रस्थान सुबह नौ बजे करेगी और रांची आगमन शाम 5.25 बजे होगा. यह स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 02850 पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और ठहराव के अनुसार चलेगी. इन ट्रेनों में जेनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच सहित 22 कोच होंगे.
posted by : sameer oraon