झारखंड: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में नौ बसों में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जल गयीं आठ बसें, मची अफरा-तफरी

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. इससे इसकी चपेट में कई बसें आ गयीं. नौ बसों में आग लगी. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 5:36 PM
an image

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को नौ बसों में आग लग गयी. इनमें आठ बसें धूं-धूंकर जल गयीं. एक बस क्षतिग्रस्त हुई है. आग की लपटें काफी तेज थीं. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. अगलगी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.

नौ बसों में लगी आग, आठ बसें धूं-धूंकर जल गयीं

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को भीषण आग लग गयी. इससे इसकी चपेट में कई बसें आ गयीं. नौ बसों में आग लगी. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. इससे पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने बसों में लगी आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की. इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गयी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल था.

Also Read: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में भीषण हादसा, आठ बसें जलकर खाक, एक बस क्षतिग्रस्त

आज दो बार हुईं अगलगी की घटनाएं

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को दो बार अगलगी की घटनाएं घटीं. पहली बार पांच बसों में आग लगी. इनमें चार बसें जलकर खाक हो गयीं और एक बस क्षतिग्रस्त हुई है. पहली घटना करीब दोपहर 12:30 बजे की है. बस में आग लगने की दूसरी घटना करीब साढ़े तीन बजे की है. इस दौरान फिर चार बसें जल गयीं. आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बसें जलकर खाक हो गयीं. इस तरह कुल नौ बसें जली हैं. इनमें एक बस क्षतिग्रस्त हुई है. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Exit mobile version