Loading election data...

Jharkhand News: Short Circuit से लगी आग, रांची में टला बड़ा हादसा, 1 करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख

Jharkhand News: रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सदाबहार चौक स्थित लक्ष्मी भंडार एवं एसआर फैशन मॉल में भीषण आग लग गई. आगजनी में 80 लाख के सामान सहित एक करोड़ से अधिक का नुक़सान हुआ है. पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 5:59 PM
an image

Jharkhand News: रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सदाबहार चौक स्थित लक्ष्मी भंडार एवं एसआर फैशन मॉल में भीषण आग लग गई. आगजनी में 80 लाख के सामान सहित एक करोड़ से अधिक का नुक़सान हुआ है. पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद आग फैलते हुए किचन तक पहुंची, जहां आग की वजह से गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद स्थिति भयावह हो गई. आगजनी में दुकान के मालिक प्रकाश कुमार एवं प्रकाश का भाई कपिल कुमार झुलस गए.

सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

नीचे लक्ष्मी भंडार राशन दुकान एवं ऊपर एसआर फैशन मॉल कपड़े की दुकान है. इसके साथ ही बड़ा भाई विकास पेपर एजेंट हैं. गुरुवार की अहले सुबह 4:45 बजे प्रकाश की मां गुलाबी देवी सोकर उठीं तो देखी कि सीढ़ी की ओर से धुआं की लपटें ऊपर आ रही हैं. उन्होंने प्रकाश को उठाया. इसके बाद प्रकाश सीढ़ी से नीचे उतरने लगा जिसमें वह झुलस गया. इसके बाद प्रकाश ने कपिल को उठाया. दोनों ने मिलकर अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग फैल चुकी थी. बुझाने के क्रम में कपिल गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया एवं कई जगहों पर झुलस गया. धुंआ देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे एवं दमकल की टीम को बुलाया परंतु टीम के पहुंचने से पहले आग कपड़ा दुकान, राशन गोदाम, कमरे एवं किचन में फैल चुकी थी. दमकल की गाड़ी एक एक कर आतीं रहीं. टीम एवं स्थानीय युवाओं ने सात घंटे बाद आग पर काबू पाया.

Also Read: Jharkhand News: Modi सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

पांच सदस्य थे घर में

आगजनी के समय घर में पांच सदस्य थे. घर में बड़ा भाई विकास कुमार, विकास की पत्नी, मां गुलाबी देवी, प्रकाश कुमार एवं कपिल मौजूद थे. प्रकाश एवं कपिल की पत्नी एवं बच्चे बाहर थे. यहां रहने से अन्य सदस्य भी झुलस सकते थे. घायल प्रकाश के अनुसार कपड़ा दुकान एवं गोदाम, राशन गोदाम, तीन कमरे, दो किचन में रखें सारे सामान, तीन एयरकंडीशन, नकद पैसे एवं गहने नष्ट हो गए. आग से घर की छत, दीवार, फर्नीचर क्षतिग्रस्त हुए हैं. सिर्फ कपिल का कमरा एवं राशन दुकान बचा है. आग फैलने से किचन में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरा घर हिल गया. समय रहते ऊपर के किचन से दो बड़ा एवं एक छोटा सिलेंडर बाहर निकाला गया, वरना बड़ा धमाका हो सकता था.

Also Read: Jharkhand News: रांची हिंसा की NIA जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, 17 जून को होगी सुनवाई

सात घंटे अफरातफरी का माहौल

क्षेत्र में आगजनी की सबसे बड़ी घटना की वजह से सात घंटे अफरातफरी का माहौल रहा. एक के बाद एक दमकल की गाड़ियां बुलाई जा रही थीं. वहीं सड़क व्यस्त होने की वजह से काफी वाहनों का आवागवन हो रहा था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आवागमन सामान्य कराया. सभी अपने स्तर से आग बुझाने में लगे थे. कपड़ा दुकान से सटी एक और कपड़े एवं जूता-चप्पल की दुकान है. गनीमत थी कि आग वहां तक नहीं पहुंची.

Also Read: Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए कब से शुरू होगी इंडिगो की हवाई सेवा

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची

Exit mobile version