12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, दुकानों व घरों के सामान क्षतिग्रस्त, 3 घंटे बाद पाया गया काबू

कबाड़ी एवं टायर गोदाम अवैध रूप से चल रहा था. यहां पुराने टायरों का कारोबार किया जाता था. पूरे गोदाम में टायर एवं अन्य जलने वाले सामान रखे थे, परंतु फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं थी. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए. सभी फोटो एवं वीडियो बनाने में लगे थे.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. रांची जिले के नामकुम थाने से 50 मीटर दूर स्थित मेराज आलम कबाड़ी दुकान के टायर गोदाम में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गयी. जानकारी के अनुसार धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. एक के बाद एक 6 दमकल टीम ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है.

आगजनी में दो दुकान, दो घर क्षतिग्रस्त

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि टायर गोदाम के बगल स्थित दो दुकान, दो घर एवं जियो कंपनी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. आगजनी में जितेन्द्र सिंह के मकान के कमरों में लगीं खिड़कियां, कुछ सामान, संजय घोष के मकान के कुछ हिस्सों एवं परिसर में रखे जियो कंपनी के पाइप एवं अन्य सामान, पशुपति इंटरप्राइजेज सेनेटरी एवं समीर स्वीट्स के सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए. पीछे की ओर बने घरों के लोग बाल्टी एवं अन्य सामान से पानी डालकर आग बुझाने में लगे थे.

Also Read: झारखंड: बंधु तिर्की को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस में बढ़ा मान

अवैध तरीके से चलता है कारोबार

कबाड़ी एवं टायर गोदाम अवैध रूप से चल रहा था. यहां पुराने टायरों का कारोबार किया जाता था. पूरे गोदाम में टायर एवं अन्य जलने वाले सामान रखे थे, परंतु फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं थी. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए. सभी फोटो एवं वीडियो बनाने में लगे थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी हो हटाया. थाना के ज्यादातर अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से आग बुझाने में लगे रहे. आग लगने पर अगल-बगल के दुकानदारों ने सामान बाहर निकलकर रखा और सभी आग बुझाने में लगे थे, वहीं कुछ लोग बाहर रखे सामान की चोरी कर फरार हो गए.

Also Read: शिव बारात: देवघर के बाबाधाम में उतरेगा शिवलोक, मानव-दैत्य, पंचनी चुड़ैल व जी-20 समिट की निकलेंगी झांकियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें