18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को लिखा पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्यम से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रही टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक मौके पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को पत्र लिखकर सीएम ने बधाई दी है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को पत्र लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में श्री चौबे का अनुभव देश में फुटबॉल को मजबूत करने में बहुत मददगार साबित होगा. सीएम ने कहा कि झारखंड को फुटबॉल की नर्सरी बनाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देगी.

टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्यम से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रही टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक मौके पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है और अपनी स्थापना के बाद से पहली बार इतनी बड़ी चैंपियनशिप की मेजबानी करना एआईएफएफ के प्रयासों और फुटबॉल के विकास का प्रतिफल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को पत्र लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

गुमला की अष्टम उरांव टीम इंडिया का करेंगी नेतृत्व

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें झारखंड जैसे राज्य का नेतृत्व करने पर गर्व है, जिसने देश के लिए बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं और अब भी कर रहे हैं. वे झारखंड की 6 खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते देख बहुत उत्साहित हैं. उन्हें खुशी है कि झारखंड के गुमला जिले की अष्टम उरांव टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगी.

महिला फुटबॉल को बढ़ावा देना है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर में टीम इंडिया को शिविर में प्रशिक्षण देकर झारखंड गौरवान्वित है. राज्य सरकार झारखंड को फुटबॉल की नर्सरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को झारखंड आमंत्रित किया है. उन्होंने राज्य और देश में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने एवं विकसित करने के लिए साझेदारी की इच्छा जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें