रिम्स के छात्र और बाहरी युवकों के बीच मारपीट, थाना में हंगामा

रिम्स के हॉस्टल नंबर वन के पास रविवार रात 9:45 बजे बैच 2022 के विद्यार्थियों और कुछ बाहरी तत्वों के बीच मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 12:22 AM

रांची. रिम्स के हॉस्टल नंबर वन के पास रविवार रात 9:45 बजे बैच 2022 के विद्यार्थियों और कुछ बाहरी तत्वों के बीच मारपीट हुई. इसकी सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस हॉस्टल पहुंची और मार खा रहे युवकों को बचाया. जिन्हें चोट लगी थी, उन्हें निजी नर्सिंग होम भेजा गया. उसके बाद रिम्स के छात्र उग्र हो गये. उन लोगों ने बरियातू पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मारपीट करनेवालों का साथ दे रहे हैं. उसके बाद काफी संख्या में रिम्स के छात्र बरियातू थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर हंगामा किया. बाद में थाना प्रभारी ने समझाया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रिम्स अधीक्षक हिरेंद्र बिरूआ ने किसी प्रकार की घटना रिम्स में होने के संबंध में अनभिज्ञता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version