पानी के लिए जेनरेटर चलाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

सदर थाना में दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:53 PM

रांची. कोकर हनुमान धर्मकांटा के समीप आरपी एन्क्लेव में पानी के लिए जेनरेटर चलाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया है. एक पक्ष की ओर से फ्लैट के दूसरे तल्ले में रहने वाली वीणा लाल ने केस दर्ज कराया. इन्होंने मारपीट का आरोप प्रमोद कुमार सिंह, पंकज सिंह, देवराज सिंह, गुड़िया और प्रत्युष पर लगाया है. महिला के अनुसार फ्लैट में बिजली नहीं रहने के कारण जेनरेटर चला कर पानी भरा जा रहा था. लेकिन पड़ोसी ने जेनरेटर बंद करा दिया और विरोध करने पर उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने मारपीट की. दूसरे पक्ष की ओर से प्रमोद कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया है. इसमें आरोपी नरेंद्र नारायण लाल, अमीर लाल और विनय लाल को बनाया गया है. इन्होंने पुलिस को बताया कि लाइट कटा होने की वजह से उन्होंने ट्रांसफार्मर बनाने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाया था. मिस्त्री ने जेनरेटर चलाने से मना कर दिया था. लेकिन आरोपी पक्ष ने गार्ड से कहकर जेनरेटर चलवा दिया. जेनरेटर बंद कराने पर आरोपी पक्ष ने उनके साथ मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version